Advertisement
KCGअपराध

एएसपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों में संचालित कैंप पहुंचकर अर्धसैनिक बलों को चुनाव के लिए दिया दिशा निर्देश

विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अति नक्सल प्रभावित दूरस्थ कैंप थाना क्षेत्रो का आकस्मिक भ्रमण

संवेदनशील मतदान केन्द्रो का किया गया निरीक्षण एवं बुनयादी सुविधाओ का लिया गया जायजा

चेक पोस्ट के माध्यम से आने जाने वाले समाग्रियो पर पैनी नजर रखने के लिए विशेष हिदायत दी 

सत्यमेव न्यूज़ /खैरागढ़. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नेहा पांडेय ने विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित कैंप बुढ़ानभाट, गोठा एवं थाना बकरकट्टा थाना क्षेत्र पहुंचकर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक संसाधनो के रख रखाव के साथ थाना व कैंप प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण कर अन्तर्राज्यीय सीमा से किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री परिवहन न हो की बारीकी से चेकिंग करने संबंधी हिदायत दी. साथ ही थानों में भ्रमण कर थाना स्टॉफ एवं ITBP, BSF, CAF सहित सुरक्षा कार्य में लगे अन्य जवानो से मिलकर हालचाल जानकर बुनयादी सुविधाओ का जायजा लिया एवं उत्साहवर्धन किया और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ एवं अभेद्य बनाने निर्देश दिया. थाना छुईखदान, बकरकटट्रा, व पुलिस कैम्प बुढ़ानभाट और घोठा कैंप का भ्रमण दौरान थाना भवन व थाना परिसर के चारों तरफ भ्रमण कर रखरखाव व सफाई का जायजा लिए तथा आवश्यक निर्देश दिए, थाना परिसर के चारो कोनो के मोर्चा पॉईट में तैनात ITBP, BSF, CAF के जवानों से रात्रि सुरक्षा के दौरान प्रकाश व्यवस्था की पर्याप्तता के सम्बंध में जानकारी ली एवं ITBP, BSF, CAF के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्र के भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक परिवेश के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. भ्रमण के दौरान थाना में संधारित सभी रजिस्टर की अद्यतन स्थिति का अवलोकन कर सारे रिकॉर्ड अप-टू-डेट मेंटेन करने व रखने का निर्देश भी दिया. थाना उपस्थित बल को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने पीड़ितों की सहायता व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सतत निगाह रखने तथा ईमानदारी के साथ चुस्त-दुरुस्त स्थिति में साफ सुथरी वर्दी मे ड्यूटी करने, थाना में आने वाले पीड़ित व्यक्तियों के साथ सद्भावना पूर्वक व्यवहार करने का हिदायत दी गई हैं. संवेदनशील मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया गया और आम नागरिको से भेंट मुलाकात कर निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया एवं जवानों को चुनाव संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page