उदयपुर जिला पंचायत के उम्मीदवारों ने पर्यवेक्षक के समक्ष की दावेदारी
कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं को साधा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला पंचायत क्षेत्र क्र.5 उदयपुर से चुनाव लड़ने उम्मीदवारों ने पर्यवेक्षक पं.मिहिर झा के समक्ष अपना आवेदन पेश कर दावेदारी की। चयन प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों को बोलने का अवसर दिया गया तथा उनसे यह जानने का प्रयास किया गया कि उन्हें कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी क्यों बनाया जाये। इसके साथ ही प्रत्याशी की जीत के बाद विकास को लेकर उनकी क्या भूमिका रहेगी इस पर भी उम्मीदवारों ने सारगर्भित विचार उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच रखा। पश्चात पर्यवेक्षक श्री झा ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करते हुए चयन प्रक्रिया के बारे में कार्यकर्ताओं को समझाया। ज्ञात हो कि उदयपुर पूर्व विधायक स्व.देवव्रत सिंह का निवास स्थल रहा है परंतु उनकी पुत्री सुश्री शताक्षी सिंह ने उदयपुर से उम्मीदवारी न कर जालबांधा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पेश की है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि उदयपुर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष भुनेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।