अवैध शराब बिक्री करते दो कोचिया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 30 पौवा शराब जप्त
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार में अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देश तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में उपुअ राजेश साहू एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है. शनिवार 28 जनवरी को अवैध शराब बिक्री करने मुखबीर से सूचना मिली जिसके बाद खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व मेें सायबर सेल एवं थाना खैरागढ़ की टीम ग्राम खुर्सीपार धरमकांटा के पास पहुंची जहां आरोपी अर्जुन बंजारे पिता लक्ष्मण बंजारे उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम घोठिया व थानेश्वर साहू पिता बिसेशर साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बल्देवपुर को अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया. आरोपियों के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमत 5 हजार 600 रुपये एवं बिक्री रकम 3200 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.