आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में दिया धरना
रैली निकाल व ज्ञापन सौंप कर की अपनी आवाज बुलंद
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. छग प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया. एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. इस दौरान आयोजित सभा को विभिन्न कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने संबोधित करते केन्द्र और राज्य
प्रतिशत कार्यकर्ताओं को बिना उम्र बंधन और परीक्षा के सीधे पदोन्नत करने, कार्यकर्ता के रिक्त पद पर सहायिकाओं को लेने, सेवा भर्ती नियम में संशोधन करने, फ्रेश कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता के पद पर समायोजित करने, कार्यकर्ता सहायिकाओं की आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किए जाने, गरम खाना बनाने के लिए प्रत्येक केन्द्र में गैस सिलेंडर प्रदान करने, खाली होने पर रिफलिंग विभाग द्वारा किए जाने की मांग को लेकर धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग दोहराई. संगठन की जिला अध्यक्ष लता तिवारी ने बताया कि संगठन से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 8 सूत्रीय जायज मांगों को लेकर रैली निकाल व धरना देकर शासन के प्रतिनिधियों के नाम ज्ञापन सौंपा है. उम्मीद है हमारी जायज मांगें पूरी होगी.