आईटीबीपी के जवानों ने जनसहयोग से धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र भावे में रोपे 500 छायादार और फलदार पौधे
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के एक पेड मां के नाम अभियान के तहत 40वीं वाहिनी आइटीबीपी बल के अनन्त नारायण दत्ता, सेनानी, 40वीं वाहिनी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दीदार शेख, सहायक सेनानी, मलैदा पोस्ट कमाण्डर द्वारा धुर नक्सली क्षेत्र भावे में पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान एक समागम का आयोजन कर ग्रामीण व शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला भावे के बच्चों को वृक्षारोपण का महत्व व इसके उपयोगिता के बारे में समझाया गया।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल वन विभाग की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हम सभी का दायित्व है। हमें वृक्षारोपण के बाद उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। सगे-संबधियों के जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगाना सुनिश्चित करें। भावे गांव में उपस्थित ग्रामीण एवं बच्चों तथा हिमवीर पदाधिकारियों ने बेहद उत्साह के साथ लगभग 500 फलदार पौधे लगाए। इस दौरान निरीक्षक गोविंद सिंह, उपनिरीक्षक संजीव दत्ता, उपनिरीक्षक रामकिकर सिह भा.ति.सी.पु. बल तथा हॉक फोर्स के उपनिरीक्षक नितीन गुप्ता एवं भावे पूर्व माध्ययिक विद्यालय के प्रधानपाठक धनंजय वर्मा एवं शिक्षक भुपेंद्र मण्डावी, प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक लाखेश्वर पटेल एवं सरपंच सावित्री वरखडे शामिल हुये।