गांव में अशांति फैलाने वाले युवक को गंडई पुलिस ने भेजा जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हनईबन में अशांति फैलाने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक राजेश देवदास के द्वारा नगर गंडई के ए मार्केट में नगरवासियों तथा व्यापारियों सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बैठक आहूत की गई जहां व्यापारियों ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार प्रकट किये और चौक चौराहों में लगाये गये कैमरे की बेहतर व्यवस्था सहित बचे हुये स्थानों में कैमरा लगाने के संबंध में चर्चा की गई वहीं फुटकर व्यापारियों को व्यवस्थित करने यातायात, व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने, स्कूल समय में पेट्रोलिंग, साप्ताहिक बाजार के दिन मोटर सायकल से पेट्रोलिंग एवं मुख्य मार्ग के सभी बड़े दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा रात्रि में दुकान के सामने रोशनी रखने के साथ ही नाबालिक वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में सुझाव दिया गया. इसी दौरान शनिवार 17 दिसंबर को ग्राम हनईबन के ग्रामीणों के शिकायत पर गांव में लोगों से अनावश्यक वाद-विवाद कर शराब पीकर गाली-गलौज व उपद्रव कर गांव में अशांति फैलाने वाले इंद्रजीत साहू पिता धु्रव राम साहू उम्र 34 साल निवासी हनईबन के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 151/107,116 (3) जाफौ के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया.