अवैध शराब बिक्री करते युवक गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 8 बोतल शराब जप्त
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ठेलकाडीह पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी संतोष सिंह के निर्देशन तथा एएसपी संजय महादेवा व एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह नेताम के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है. इसी क्रम में बुधवार 1 जून को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मेघनाथ वर्मा पिता स्व.धरमदास वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम ठेलकाडीह पुराना शराब भट्ठी ठेलकाडीह के पास अवैध शराब बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने रेड कार्यवाही की जहां आरोपी के पास प्लास्टिक बोरी के थैले में रखे कुल 8 बोतल गोल्डन गोवा डीलक्स व्हीस्की स्पेशल अंग्रेजी शराब कीमत 3200 रूपये एवं बिक्री रकम 600 रूपये जुमला कीमत 3800 रूपये को बरामद किया गया.
आरोपी से शराब ब्रिक्री के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने की बात कहने पर कोई कागजात नहीं होना बताया जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है. इसी क्रम में ग्राम ठेलकाडीह निवासी गणेश बंजारे पिता स्व.बीर सिंग बंजारे उम्र 34 वर्ष को सार्वजनिक स्थान में लोगों को शराब पिलाते एवं साधन उपलब्ध कराते रंगे हाथ पकड़ा गया तथा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. इसी क्रम में मोटर व्हीकल एक्ट कार्यवाही के दौरान यातायात नियम की जानकारी दी गई एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 14 प्रकरणों में 4900 रूपये समन शुल्क काटा गया. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, सउनि चैतुराम आर्य, प्रआर नरेश वर्मा, संतोष मिश्रा एवं थाना ठेलकाडीह स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही.