अमलीडीह कला में जागरूकता रैली के साथ हुआ व्याख्यान
खैरागढ़ महाविद्यालय एनएसएस के छात्रों ने दी सहभागिता
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शासन के निर्देश पर रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा समीपस्थ ग्राम अमलीडीहकला के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पोषण आहार एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान कार्यक्रम और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व सहा. प्राध्यापक यशपाल जंघेल ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए दैनिक आहार में पौष्टिक तत्वों के समावेश पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ एवं कुपोषण मुक्त बच्चों से राष्ट्र मजबूत होता है। साक्षरता और शिक्षा से समाज में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है। इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए शाला के प्रधान पाठक रूपेश देवांगन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समझदारी आती है और उन्नति के दरवाजे खुलते हैं। शिक्षक तेजकुमार वर्मा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त करना नहीं बल्कि समाज में जागरूकता का विस्तार करना भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत अमलीडीहकला के सरपंच दिनेश वर्मा ने महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। सभी बच्चे स्कूल की अच्छी-अच्छी बातों को घर जाकर अपने परिवार में बताएं। व्याख्यान बाद गांव में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। उक्त महती आयोजन में प्राचार्य डॉ.जे.के.साखरे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थीगण राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करते हुए अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हैं इसके लिये राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के साथ-साथ समस्त स्वयंसेवक बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय से आये एनएसएस स्वयंसेवक टिकेंद्र वर्मा, नितेश साहू, लीना वर्मा, गौरी यदु, रूपेश बंजारे, एमल लाल साहू, गिरवर साहू व प्रमोद सिन्हा सहित स्कूली बच्चें उपस्थित रहें।