अब तक जिले के 17 हजार 201 किसानों ने कराया फसल बीमा, 31 जुलाई तक हैं बीमा कराने की अंतिम तिथि
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक जिले के 17 हजार 201 किसानों ने 24 हजार 920 हेक्टेयर फसल करा लिया हैं जिसमें 3 हजार 546 अऋणी किसान शामिल हैं। उपसंचालक कृषि राजकुमार सोलंकी ने बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि आगामी 31 जुलाई निर्धारित है। जिले के किसान मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित एवं अन्य फसल मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंग, कोदो, कुटकी, रागी एवं उड़द का बीमा करा सकते हैं। फसल बीमा कराने के लिये समस्त ऋणी एवं अऋणी कृषक को आधार कार्ड की नवीनतम/अद्यतन छायाप्रति संबंधित बैंक/संस्थान को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना है। आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में फसल बीमा नहीं होगा। किसान बीमा कराने अपने समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदायक कंपनी (एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमि), लोक सेवा केन्द्र सें अपने फसलों का बीमा करा सकते है।