Advertisement
KCG

अपराध नियंत्रण को लेकर उपलब्धियों भरा रहा 2023

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अपराधों में अंकुश लगाने विभिन्न माध्यमों से लोगो के मध्य जागरूकता लाने के लिए केसीजी पुलिस द्वारा एसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में 2023 में उल्लेखनीय अभियान चलाया गया. चरित्र सत्यापन के लिये ‘‘सुविधा’’ एक नई पहल शुरू की गई जिसके माध्यम से जिले की जनता के विभिन्न कार्यो नौकरी, ड्रायविंग लायसेंस आदि के लिये चरित्र सत्यापन को सरल बनाया गया. इसके लिये जिला केसीजी में आनलाईन चरित्र सत्यापन की व्यवस्था की गई है जिसमें ईमेल के माध्यम से सीधे आवेदन और 10 दिन में आवेदक के ईमेल में प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया. इसी दिशा में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी में जिला केसीजी में वर्ष 2023 में 148 गुम इंसान को बरामद किया गया जो एक बड़ी उपलब्धि रही. अभिव्यक्ति कार्यक्रम में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा के लिए ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’ शुरू किया गया. इसके प्रचार-प्रसार से अब तक वर्तमान में कुल 11046 व्यक्तियों को अभिव्यक्ति एप रजिस्ट्रेशन कराया गया और कुल 11046 व्यक्तियों के अभिव्यक्ति ऐप रजिस्ट्रेशन 06वें स्थान प्राप्त हुआ.जिले में निःशुल्क कोचिंग, ‘‘उड़ान” जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों के तहत पुलिस कर्मचारियों के बच्चों एवं आस-पास के ईलाकों के सिविलियन बच्चे को ट्यूशन के लिए निःशुल्क ट्यूशन व्यवस्था कराई गई. अभियान में आसपास के गरीब तबके के बच्चे एवं अन्य इच्छुक बच्चों को भी निःशुल्क ट्युशन दिया गया. आत्मरक्षा अभियान ‘‘स्वालंबन’’ योजना के तहत जिले में बालक-बालिका एवं महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर के पुलिस विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा ‘‘स्वालंबन’’ आत्मरक्षा अभियान के तहत मुक्केबाजी एवं कराटे का प्रशिक्षण एसपी कार्यालय में दिया गया. इस योजना का अनेक बालक-बालिकाओं द्वारा लाभ लिया गया.

एसपी अंकिता शर्मा की अगुवाई में चालान नहीं समाधान कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं. जिले में अभियाान चलाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत विगत तीन माह में 27 शिविर, कुल 96 लायसेंस, 100 बीमा, 55 वाहनों के दस्तावेजों का दुरूस्तीकरण, 30 व्यक्तियों के नेत्र परीक्षण कराया जा चुका है. कुल 60 गाड़ियों के नंबर प्लेट मौके पर ही बनाये गये. जिला अस्तित्व में आने के बाद से अब तक कुल 33 शिविरों में कुल 936 लाइसेंस, 330 बीमा पंजीकरण, 579 वाहनों के दस्तावेजों का दुरूस्तीकरण, 74 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण कराया जा चुका है तथा कुल 369 नंबर प्लेट मौके पर ही बनाया गया हैं जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क सुविधा के चलते बहुत अधिक संख्या में पुलिस से जुडने का प्रयास हुये हैं. वाट्सअप बीट सिस्टम अभियान के तहत जिले के थानों को बीट में विभाजित कर गांव के ’’सियान पुलिस मितान’’अभियान के अंतर्गत गांव के बुजुर्ग लोगो को ई-बीट से जोड़ कर कार्य किया जा रहा है, जो बेहद प्रशंसनीय रहा. वाट्सअप बीट सिस्टम से इसी प्रकार के अन्य अपराधों की सूचना प्रभावी रूप से देने पर कार्यवाहीयों में सफलता भी हासिल हुई है. महिला एवं बच्चो की सुरक्षा के लिये प्रभावी कदम उठाये गये. विभिन्न चौक चौराहो पर आम नागरिक के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर अपराधों पर अंकुश लगाने सफलता मिली. नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलतावर्ष 2023 में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला बल व छग बल के एरिया डोमिनेशन सर्चिग के लिये थाना मोहगांव व बकरकट्टा में नक्सली डम्प बरामद हुआ.प्लास्टिक डिब्बा में विस्फोटक पदार्थ, सुतली बम, बिजली बायर नोटबुक, ए-4 साइज का पेपर, पावर बैक, आरी, कैलकुलेटर, लीडवायर, बैटरी चिमटी, बैटरी टार्च, चप्पल, पेन, तालपतरी, लाल कपड़ा मेडिकल सामान में डिस्पो (इंजेक्शन), पैरासीटामल टैबलेट, कैची, प्लास्टिक के 200 लीटर के ड्रम में सीडी, स्वीच, नोटबुक, कैरीवेग, पॉलीथीन कवर, हेन्ड गलव्स, बारूद, पिटटु, लाल रंग का कपड़ा, साड़ी, नारियल तेल, सुतली, बेल्ट, आई कॉम सेट स्टेण्ड क्लीफ, पेन्ट, गरम कपड़ा, एलईडी लाईट छोटा मेडिकल सामाग्री में दवाई एमोक्सोसिलिन 500 एमजी इन्तेक्शन-फालिगों, इन्जेक्शन अमरीडा, इन्जेक्शन- मेटरेकेम, पैरासीटामल, डाईजीन टेबलेट बरामद किया गया.साइबर अपराध की रोकथाम के लिए उठाए गए प्रभावी कदमसायबर अपराध की रोकथाम के लिए केसीजी सायबर सेल द्वारा सायबर अपराध होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों के गिरफ्तारी व राशि बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई. साथ ही साइबर पोर्टल व 1930 के माध्यम से होल्ड कराये गये 10 लाख से अधिक की रकम को प्रार्थियो को न्यायालय के माध्यम से वापस कराया गया. इसी दिशा में स्थायी वारंट तामिली को लेकर वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान महज 01 माह में 52 प्रकरण के फरार स्थायी वारंटी की पतासाजी की गई और वर्षों पुराने प्रकरण का निराकरण हुआ. साथ ही जिला पुलिस ने लगभग 150 नग गुम मोबाईल वापसी किये.बलात्कार, अपहरण व लूट के मामले में आयी कमीजिला निर्माण के बाद बलात्कार अपहरण व लूट जैसे गंभीर अपराधों में कमी आई है. बलात्कार के मामलों में 42%, अपहरण के मामलों में 27% व लूट के मामले में 75% की कमी हुई हैं वहीं चोरी के मामले में 2.5 प्रतिशत कमी दर्ज की गई हैं.दहेज मृत्यु व सड़क दुर्घटना में भी आई कमी जिला निर्माण के बाद दहेज मृत्यु व सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गए. दहेज मृत्यु में 66% व सड़क दुर्घटना से मृत्यु में 22.5% कमी हुई.जुआ सट्टा वह आबकारी एक्ट में उठाए गए कारगर कदमएसपी अंकिता शर्मा की अगुवाई में सट्टा, जुआ एक्ट के तहत 287 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. आबकारी एक्ट के मामलों में कुल 570 आरोपियों के पास से 2132.725 लीटर किमती 10 लाख 17 हजार 571 रूपये कि अब शराब बरामद हुई.जिले के 45 गुंडा-बदमाशों पर हुई कार्रवाईएसपी सुश्री शर्मा के नेतृत्व में गुण्डा बदमाश के अपराधों में कमी लाने के लिए जिले के 45 गुण्डा-बदमाशों की फाईल खोल कार्रवाई की गई.हत्याकांड के मामलों का हुआ त्वरित खुलासाहत्या संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही की गई. जिले में विभिन्न हत्याकाण्ड जैसे साल्हेभर्री, अकरजन, ठेलकाडीह में पुलिस के द्वारा गंभीरता से त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई. इसी तर्ज पर बलात्कार व पॉक्सो एक्ट जिला केसीजी के द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट कायम कर, बलात्कार व पॉक्सो एक्ट संबंधी अपराधों में विभिन्न स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस ने सफलता हासिल की.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page