दो सूत्रीय मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल पर कर्मचारी

कार्यालय बंद हड़ताल से नागरिकों को हो रही परेशानी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन एक बार फिर कार्यालय बंद हड़ताल पर बैठ गये हैं. कर्मचारियों द्वारा कार्यालय बंद हड़ताल से शासकीय कार्यालयों सहित स्कूलों में बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है जिससे आम नागरिका परेशान हो रहे हैं. ज्ञात हो कि खैरागढ़ ब्लॉक के सभी 76 विभागों के कर्मचारी एक साथ पांच दिवसीय हड़ताल पर बैठे हुये हैं जिनकी प्रमुख मांग केन्द्र के समान महंगाई भत्ता व केन्द्र के समान मकान भाड़ा भत्ता है. बता दे कि इन्हीं दो मांगों को लेकर छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पहले भी हड़ताल कर चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद कर्मचारी पुन: हड़ताल पर बैठे हैं. फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक रमेन्द्र कुमार डड़सेना ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यालय बंद हड़ताल में 25 से 28 जुलाई तक तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा वहीं अंतिम दिन 29 जुलाई को सभी कर्मचारी जिला मुख्यालय में महारैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी यदि शासन दोनों मांगों को पूरी नहीं करती है तब सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे.
कर्मचारियों के हड़ताल से शासकीय कार्यालय में सन्नाटा
ज्ञात हो कि शासकीय कर्मचारियों के दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यालय बंद हड़ताल पर जाने से स्कूल-कॉलेज सहित सभी शासकीय विभागों में सन्नाटा पसरा हुआ है. अपने आवश्यक कार्य के लिये कार्यालय पहुंच रहे आम नागरिकों को वापस लौटना पड़ रहा है. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से छात्रों सहित आम नागरिकों को परेशानी हो रही है. कई कार्यालयों के दरवाजे बंद हैं, जिन कार्यालयोंं के दरवाजे खुले हैं वहां कर्मचारियों के नहीं होने से सन्नाटा पसरा हुआ है, ऐसे में अपना काम कराने कार्यालय पहुंच रहे लोग बिना काम कराये वापस लौट रहे हैं.