
जोन स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुई विधायक
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। ग्राम पंचायत जुनवानी में आयोजित जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक यशोदा वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। अतिथियों के स्वागत पश्चात विधायक श्रीमती वर्मा ने मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों का परिचय जाना और कहा कि खेल मनुष्य को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता हैं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे जीवन मूल्यों को भी मजबूत करता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने बेहतर खेल-सुविधाओं के विकास पर जोर देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि गांवों में मौजूद असली प्रतिभाओं को आगे लाया जाए। ऐसे खिलाड़ी ही भविष्य में प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। सभी खिलाड़ियों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा को नई दिशा मिल सके। उन्होंने विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान खैरागढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीलांबर वर्मा, हिमांचल सिंह राजपूत, चेतन देवांगन, संतोष वर्मा, सरपंच डागेश्वर वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
