अध्यात्म से जुड़ी राष्ट्रीय ओपन बुक परीक्षा में खैरागढ़ की श्रीमती सरला सांखला को मिला प्रथम पुरस्कार

देशभर से 1373 परीक्षार्थी हुये थे शामिल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अखिल भारतीय जैन समता युवा संघ के संयोजन में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई राष्ट्रीय ओपन बुक परीक्षा में खैरागढ़ की समाजसेविका श्रीमती सरला सांखला को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. परीक्षा सूरज की : नाना राम की शिक्षा सूरज की परीक्षा उक्त ओपन बुक परीक्षा के माध्यम से आयोजकों ने यह प्रयास किया था कि जैन समुदाय के श्रावक व श्राविका वर्ग में ज्ञान-ध्यान से जुड़े व महापुरूषों की अमृत वाणी से उनका साक्षात्कार हो सके.

अध्यात्मिक स्तर पर कठिन मानी जाने वाली उक्त परीक्षा में ऑनलाईन माध्यम से 1373 लोगों ने यह परीक्षा दिलाई जिसमें खैरागढ़ की श्रीमती सरला सांखला प्रथम स्थान पर रही. आयोजकों ने बताया कि अध्यात्मिक स्तर पर आयोजित उक्त प्रभावशाली परीक्षा में लगभग सभी परीक्षार्थियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया. श्रीमती सरला सांखला की उक्त उपलब्धि से खैरागढ़ संगीत नगरी अध्यात्मिक क्षेत्र में गौरान्वित हुई है.

Exit mobile version