
सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन बाजार अतरिया। नवीन शासकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का सम्मान शाल और श्रीफल भेंटकर किया। समारोह में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, गीत, कविता और चित्रकला शामिल थे। पूरे कार्यक्रम ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन योगेश वर्मा ने किया और अंत में विद्यार्थियों ने आभार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने भी सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।