अपराध
सट्टा-जुआ के दो आरोपी हुये गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में सट्टा-जुआ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत छुईखदान पुलिस ने एक सट्टा-पट्टी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार शुक्रवार 2 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर थाना छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा आरोपी जितेन्द्र सेन पिता रामजी सेन उम्र 35 साल निवासी बुंदेली को ग्राम बुंदेली में सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी 475 रूपये जप्त किया गया वहीं ग्राम खैरा नवापारा में आरोपी अकरम बेग पिता चांद बेग उम्र 50 साल को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया और आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी व नगदी रकम 870 रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.