T-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का एलान, जानिये कैसी हैं न्यू टीम इंडिया
सत्यमेव न्यूज़. अटकलों पर विराम लगाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले माहांत ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Team India- T20 World Cup) का ऐलान कर दिया है. विश्व कप (World Cup) का आयोजन 16 अक्टूबर से होगा.
विश्व कप टीम में ज्यादातर सदस्य वही हैं, जो हाल ही में संपन्न एशिया कप में खेले थे. और इस टीम में ऐसा कोई भी चौंकाने वाला फैसला नहीं ही हुआ है, जैसा साल 2019 के विश्व कप (World Cup) में तब देखने को मिला था.
पूर्व क्रिकेटर कर रहे थे अलग-अलग खिलाड़ियों की पैरवी
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पूर्व क्रिकेटर अलग-अलग नामों को शामिल करने की मांग कर रहे थे. हरभजन सिंह (harbhajan singh) ने भी आज उमरान मलिक (umrao malik) को जगह दिए जाने पर जोर दिया था, जबकि पिछले कई दिनों से एक वर्ग मोहम्मद शमी (mo. Shami) को टीम में शामिल करने की जोरदार तरफदारी कर रहा था. टी-20 विश्व कप (World Cup) के लिए भारतीय 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
- रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. दीपक हुड्डा 6. ऋषभ पंत 7. दिनेश कार्तिक 8. हार्दिक पांड्या 9. आर. अश्विन 10. युजवेंद्र चहल 11. अक्षर पटेल 12. जसप्रीत बुमराह 13. भुवनेश्वर कुमार 14. हर्षल पटेल 15. अर्शदीप सिंह.
बीसीसीआई (BCCI) ने घोषित 15 सदस्यीय टीम के अलावा चार खिलाड़ियों को स्टैंड-बायी में रखा है. ये खिलाड़ी मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर हैं. ऑस्ट्रेलियाई की उछाल भरी पिचों को देखते हुए सभी दीपक चाहर को भी टीम (Team) में जगह मिलने की उम्मीद कर रहे थे और दीपक (Deepak) ने टीम इंडिया (Team India) में वापसी के बाद फिटनेस और प्रदर्शन (performance) को साबित करते हुए जिंबाब्वे के खिलाफ मैन ऑफ द मैच भी बने थे, लेकिन यह पेसर आखिर में विश्व कप की प्लानिंग में फिट नहीं हो सका.