Sidhu Moose Wala को गोलियां मारने वाले 8 शूटरों (8 Shooters) के नाम आए सामने, फैन बनकर रेकी करने वाला ‘केकड़ा’ दबोचा
सत्यमेव न्यूज़/एजेंसी. मूसेवाला हत्याकांड (Musewala massacre) के तार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र से जुड़ रहे हैं. मूसेवाला की हत्या के 8 दिन बाद पुलिस ने 8 हमलावरों की पहचान करने का दावा किया है, जिन हमलावरों ने मूसेवाला पर गोलियां चलाई वे सभी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में मानसा से संदीप उर्फ ‘केकड़ा’ (Kekada ) नाम के शख्स को काबू किया है. पुलिस का दावा है कि केकड़ा ने ही सिद्धू मूसेवाला का फैन बनकर रेकी की थी. इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस हमले में शामिल दस (10) लोगों की एक लिस्ट बनाई गई है, जिनमें दो गैंगस्टर शामिल हैं. आठ वे लोग है जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई थी.
इन आठ लोगों ने चलाई थी मूसेवाला पर गोलियां (These eight people had fired at Moosewala)
जिन आरोपितों की पहचान की गई है वह हरियाणा के सोनीपत के प्रियवर्त फौजी, मनप्रीत भोलू, महाराष्ट्र पूणे के संतोष जाधव और सौरव महाकाल, राजस्थान सीकर के सुभाष बानूड़ा, तरनतारन पंजाब के जगरूप सिंह रूपा, मनप्रीत सिंह मन्नू,बठिंडा के हरकमल सिंह राणू हैं. सभी आरोपित यूपी, हरियाणा के आसपास के क्षेत्रों में छिपे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की छापामारी जारी है.
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भांजे को मास्टरमाइंड मान रही पुलिस
उधर, इस हत्याकांड (massacre) का मास्टर माइंड अब पुलिस लारेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को मान रही है. ध्यान रहे कि सचिन ने ही पिछले दिनों सामने आकर मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने का जिम्मा लिया था. सचिन ने कहा था कि यह हत्याकांड पिछले साल अगस्त में विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला है. हालांकि पुलिस सचिन के दावे की जांच भी कर रही है. वह आवाज सचिन की है या नहीं इस की भी जांच जारी है.
मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका (There is a possibility of gang war after the murder of Moosewala.)
इस हत्याकांड के बाद कई गैंग एकजुट गए हैं, जिन्होंने दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. इस हत्याकांड में जो शामिल है उनकी सूचना देने वाले को पांच लाख के इनाम की घोषणा कर रखी है.