PSO की मेहरबानी: विधायक ईश्वर साहू के रिश्तेदारों की जेब में सरकारी दान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधायक ईश्वर साहू और उनके पीएसओ ओम साहू का कथित कारनामा अब विवादों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक सूची के अनुसार, शासन की ओर से दी जाने वाली स्वेच्छा अनुदान राशि का बड़ा हिस्सा ईश्वर साहू के अपने ही परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों में बांटा गया है।

इस सूची में मामा, चाचा, बहन, ससुराल से लेकर पुलिस मित्र और रिश्तेदार के दोस्त तक को 10 से 50 हजार रुपये तक की रकम बांटी गई है। इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या जनसेवा के लिए बनी राशि सिर्फ परिवारिक सेवा बन कर रह गई है? पोस्ट करने वाले का कहना है कि जब जनता को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए सरकारी मदद की जरूरत है तब चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने निजी हितों में व्यस्त हैं। कथित आरोपों के अनुसार, यह वही राशि है जो मुख्यमंत्री की स्वीकृति से ज़रूरतमंदों को दी जाती है लेकिन यहां इसे नातेदार कल्याण योजना में तब्दील कर दिया गया।

Exit mobile version