Advertisement
देश-विदेश

Noida नकली IPhone -13 बेचने वाले गिरोह का Busted, तीन गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/डेस्क. पुलिस ने कहा कि इस तरह असली बॉक्स और असली स्ट्रीकर के साथ नकली आईफोन की कीमत 17,500 रुपये बैठती है, लेकिन गिरोह ने इन्हें 53 हजार रुपये में लोगों को बेचा.

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों को सस्ती कीमत पर एप्पल का असली IPhone-13 देने का झांसा देने के बाद उन्हें नकली IPhone-13 बेचकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. नोएडा पुलिस ने गीरोह के तीन लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया. थाना सेक्टर 63 पुलिस ने इनके पास से साढ़े चार लाख रुपये नकद, 60 नकली IPhone, एक डस्टर कार आदि बरामद किया. पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक गिरोह ने संभावित खरीदारों को महज 53 हजार रुपये में IPhone-13 देने का प्रस्ताव देकर झांसा दिया, जबकि IPhone-13 का बाजार मूल्य अभी 66 हजार रुपये है.

गिरोह ने नकली आईफोन-13 दिल्ली के बाजार से महज 12 हजार रुपये में खरीदे, लेकिन ऑनलाइन चीनी पोर्टल अलीबाबा से साढ़े चार हजार रुपये में IPhone के असली बॉक्स और 1000 रुपये मूल्य वाले वाले एप्पल के असली स्ट्रीकर खरीदे. पुलिस ने कहा कि इस तरह असली बॉक्स और असली स्ट्रीकर के साथ नकली IPhone की कीमत 17,500 रुपये बैठती है, लेकिन गिरोह ने इन्हें 53 हजार रुपये में लोगों को बेचा. पुलिस ने कहा कि गिरोह ने मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके भोले-भाले खरीदारों को IMEI संख्या दिखाई ताकि उन्हें ठगा जा सके. अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि राजीव कुमार नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 63 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने सस्ते दाम पर आईफोन बेचने के नाम पर उनसे संपर्क किया. 

उन्होंने शुरुआती दौर में सस्ते दर पर IPhone दिया, लेकिन बाद में उन्हें आईफोन की जगह नकली IPhone भेज दिए.  उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गुरुवार को अभिषेक कुमार, ललित त्यागी और रजनीश रंजन नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया. खान ने बताया कि गिरोह के कुछ लोग अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपये नकद, 60 नकली आईफोन और एक Duster कार बरामद किया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दर्जनों लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. 

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page