Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

KCG District Inauguration : 13 दिन बाद अस्तित्व में आ जायेगा खैरागढ़ जिला

2 सितम्बर को मुख्यमंत्री समारोहपूर्वक करेंगे केसीजी का उद्घाटन

जश्न के बीच खैरागढ़ में मुख्यमंत्री की आमसभा व रोड शो भी होगा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आज से ठीक 13 दिन बाद शुक्रवार 2 सितम्बर 2022 को बहुप्रतिक्षित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अस्तित्व में आ जायेगा. इसी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोहपूर्वक केसीजी का विधिवत उद्घाटन करेंगे. जिला निर्माण के जश्न के बीच मुख्यमंत्री खैरागढ़ में पहले रोड शो फिर आम सभा को भी संबोधित करेंगे. खैरागढ़ में जनभावनाओं की पूर्ति और प्रदेश के मुखिया द्वारा महज 4 माह 16 दिन में ही जिला निर्माण की घोषणा को मूर्त रूप देने को लेकर जनमानस में हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिल रहा है जिसके लिये पृथक से 2 सितम्बर को अलग-अलग कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू हो गई है. दूसरी ओर जिला निर्माण के सेटअप को लेकर भी प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है. पॉलीटेक्निक स्थित जिलाधीश कार्यालय को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके लिये प्रशासनिक अमला पूरी शिद्दत से तैयारियों में जुटा हुआ है. हालांकि अभी मुख्यमंत्री के हेलीपेड निर्माण सहित रोड शो का रूट चार्ट तय नहीं हुआ है, हां फतेह मैदान में मुख्यमंत्री की आम सभा होगी जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, खासतौर पर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत व राजनांदगांव के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी नेता केसीजी के अस्तित्व में आने के साक्षी बनेंगे.

सेटअप तैयार-प्रथम व द्वितीय तल में बैठेगा जिला प्रशासन

जिला प्रशासन को मूर्त रूप देने सेटअप लगभग तैयार कर लिया गया है जिसके लिये पॉलीटेक्निक में अलग-अलग कक्षों की व्यवस्था की जा रही है. यहां प्रथम व द्वितीय तल में जिला प्रशासन बैठेगा. तैयारियों को लेकर बता दे कि पॉलीटेक्रिक के दाहिने ओर प्रथम तल में जिलाधीश कार्यालय, विश्राम कक्ष, बैठक कक्ष, स्टेनो रूम, पीए रूम, वीसी रूम, कम्प्यूटर रूम, एडिशनल कलेक्टर कक्ष, दो कोर्ट रूम सहित राजस्व, भू-अभिलेख, नस्तीबद्ध, नजूल, आबकारी एवं 12 अन्य शाखाएं कुल 21 कक्ष तैयार हो रहे हैं वहीं द्वितीय तल में लगभग 12 अन्य कक्ष भी जिलाधीश कार्यालय के लिये सेटअप किया जा रहा है. दूसरी ओर कुल 33 कर्मचारियों को नये आदेश के तहत जिलाधीश कार्यालय में संलग्र कर दिया गया है जिसमें सहायक ग्रेड-02, 03 व कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं.

केसीजी के नये कलेक्ट्रेट परिसर में जनमानस को मिलेगी सुविधाएं

बता दे कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नये कलेक्ट्रेट परिसर में जनमानस को बुनियादी सुविधाएं देने की भी भरसक तैयारी की जा रही है. तैयारियों की बात करें तो पॉलीटेक्निक में बन रहे नये जिलाधीश कार्यालय में सर्वसुविधायुक्त व मनोरम गढ़ कलेवा का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां प्रशासनिक काम के लिये पहुंचने वाले आम लोगों को शुद्ध पारंपरिक व्यंजनों का जायका सस्ती दर में मिल पायेगा वहीं आम लोगों के लिये बैठक, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था भी दुरूस्त की जा रही है.

मुख्य द्वार के समीप लगेगी बापू की प्रतिमा

नये जिलाधीश कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा लगाने की भी तैयारी की जा रही है. कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप दाहिने ओर ही उद्यान के निर्माण के साथ बापू की मनोहारी प्रतिमा लगेगी वहीं यहां पार्किंग व्यवस्था सहित आमजनों के सुलभ आवागमन के लिये प्रवेश व निकासी की व्यवस्था भी दुरूस्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि 2 सितम्बर को ही मुख्यमंत्री यहां बापू की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

जिला का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री 2 सितम्बर को खैरागढ़ पहुंचेंगे, कलेक्ट्रेट परिसर के उद्घाटन व मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है.

डॉ.जगदीश सोनकर, ओएसडी जिला केसीजी

जिला के शुभारंभ को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही संगठनात्मक रूप से व्यापक तैयारियां की जा रही है, आम जनमानस के सहयोग से खैरागढ़ जिला निर्माण के क्षणों को अविस्मरणीय और यादगार बनाया जायेगा.

यशोदा नीलाम्बर वर्मा, विधायक खैरागढ़

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page