सगे भाई के खेत में अवैध कब्जा, ओएसडी पुलिस से हुई शिकायत
खेत में कब्जा कर आरोपी ने की धान की रोपाई
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र.15 अमलीडीह खुर्द में सगे भाई की जमीन पर अवैध कब्जा कर धान रोपाई करने का मामला सामने आया है. अमलीडीह वार्ड निवासी राजू बर्मन उम्र 48 वर्ष ने ओएसडी अंकिता शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि अमलीडीह वार्ड में उसका 0.6840 हे. जमीन है जिसके उत्तर भाग में उसके भाई राधे के नाम पर भर्री है. दोनों भाईयों के बीच बटवारा भी हो चुका है और दोनों अपने-अपने भूमि पर निवासरत हैं. राजू के मकान के पास 32 डिस्मिल धनहा खेत भी है जिसे इसी साल उसके भाई राधे तथा उसके भतीजे तोरन ने कब्जा कर ट्रैक्टर से खेत की जोताई कर धान की रोपाई कर दिये हैं. राजू द्वारा खेत में अवैध कब्जे का विरोध करने पर राधे तथा तोरन दोनों राजू को धमकी देकर जान से मारने की बात करते हैं. घटना बीते रविवार 17 जुलाई की बताई जा रही है. राजू ने बताया कि इससे पहले भी विगत वर्ष उसके भाई ने खेत में अवैध रूप से प्रवेश कर उक्त घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस थाने में मामले की शिकायत भी की गई थी लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण आज भी इनके हौसले बुलंद हैं. राजू ने मांग की है कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये