कन्या शाला में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

महोत्सव में विभिन्न विधाओं में युवा दे रहे अपने हुनर का परिचय
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन शासकीय कन्या उच् चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा व कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर उपस्थित थे. महोत्सव को संबोधित करते हुये विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये युवा उत्सव की शुरुआत की जिससे युवा शक्ति अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके. कलेक्टर श्री सोनकर ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा दिया जा रहा है.

युवा महोत्सव के आयोजन में विभिन्न विधाओं में युवा अपने हुनर का परिचय दे रहे हैं. प्रतिभागियों को तैयारी के साथ लगातार मेहनत करते रहना चाहिये जिससे राज् य स्तरीय युवा महोत्सव में वे बेहतर प्रदर्शन कर पायें. जिला स्तरीय युवा महोत्सव में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा से विभिन्न विधाओं में बच् चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. इस दौरान खो-खो, कबड्डी, भवंरा, गेड़ी, फुगड़ी, कुश्ती खेल का आयोजन हुआ जिसमें बच् चों ने भाग लिया वहीं क्ंिवज, निबन्ध लेखन, वेशभूषा, तत्कालीन भाषण व चित्रकला में सभी ब्लॉक बच् चे शामिल हुये. इस दौरान कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत व डीईओ केवी राव सहित अन्य अधिकारी व प्रतिभागी उपस्थित थे.
