जिले के सबसे बड़े इतवारी बाजार पहुंचे कलेक्टर, किया औचक निरीक्षण

साफ-सफाई, ड्रेनेज और यातायात व्यवस्था को सुधारने दिया निर्देश

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा गुरुवार को अचानक इतवारी बाजार क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के सबसे बड़े बाजार में साफ-सफाई, ड्रेनेज और यातायात को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये इस बीच कलेक्टर ने इतवारी बाजार क्षेत्र का पैदल चलकर मुआयना किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बाजार स्थल में प्रतिदिन साफ-सफाई करवाने, ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने निर्देश दिये साथ ही निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके दुकानों के व्यवस्थापन को लेकर भी निर्देश दिया वहीं मुख्य मार्ग किनारे लगने वाले ठेले खोमचों को व्यवस्थित करने भी कहा है ताकि बाजार चौक में ट्रैफिक के दबाव को कम किया जा सके।
इतवारी बाजार से भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने दिया निर्देश
जिला निर्माण के बाद ट्रैफिक का बेहद दबाव झेल रहे इतवारी बाजार से भारी वाहनों के आवाजाही पर अंकुश लगाते हुये उचित व्यवस्था करने के लिये उन्होंने निर्देश जारी किया हैं। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद शुक्ला सहित प्रशासनिक कर्मी उपस्थित थे।