Baba Mahakaal सावन मास (Sawan month) के पहले दिन भक्तों के लिए डेढ़ घंटे पहले जागे बाबा, सुबह 3 बजे खुले मंदिर के पट
सत्यमेव न्यूज़/ डिस्क. सावन मास (Sawan month) के पहले दिन उज्जैन (Ujjain) स्थित महाकाल मंदिर (Mahakaal Mandir) के पट रात तीन बजे (3 baje) खोले गये. सुबह अभिषेक के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई. सावन माह के पहले ही दिन मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे. आज से कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) की शुरुआत भी हो रही है, बड़ी संख्या में कांवडिए भगवान महाकाल के जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचेंगे. इस बार मंदिर प्रबंधन ने पूरे सावन माह में मंदिर के पट रात तीन बजे (Raat 3 baje) से खोलने की व्यवस्था की है. जबकि हर सोमवार (Monday) को मंदिर के पट रात 2.30 बजे ही खुल जाया करेंगे. रात तीन बजे बाबा महाकाल की भस्म आरती होगी. सावन के हर सोमवार को बाबा महाकाल भक्तों को 20 घंटे दर्शन देंगे. भक्तों के लिए बाबा महाकाल डेढ़ घंटे पहले जागेंगे. बाबा महाकाल 12 ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga) में चौथे (4) नंबर पर आते हैं. उज्जैन में सावन मास का विशेष महत्व है. सावन में बड़ी संख्या में देश के साथ ही विदेश से भी भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. कोरोना काल (Corona period) के चलते बीते 2 साल से सीमित संख्या में ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन इस बार पाबंदिया खत्म होने के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तों को बाबा महाकाल के दर्शन हो सकें, इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां की हैं.