ASP नेहा पाण्डेय ने किया गंडई थाने का निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज़/गंडई। ASP नेहा पाण्डेय ने शुक्रवार 9 सितम्बर को गण्डई थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारी/कर्मचारियों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनी और जवानों का हौसला अफजाई करते हुये जवानों को अनुशासन में रहकर आम नागरिकों से अच्छा व्यवहार करने निर्देशित किया. ASP पाण्डेय ने बीट सिस्टम को दुरूस्त करने एवं शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ ही आवारा मवेशियों को नगर पंचायत के साथ मिलकर मुख्य मार्ग से हटाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान थाने के मालखाना, शस्त्रगार, रिकार्ड रूम, थाना परिसर का जायजा लिया और थाने के रिकार्ड संधारण करने कर्मचारियों को हिदायत दी वहीँ महिला संबंधी अपराध का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया. थाना में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान SDOP प्रशंत खाण्डे, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे.