
सचिव भाजपा की साय सरकार पर लगातार लगा रहे वादा खिलाफी का आरोप
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. 9 दिन से हड़ताल में डटे पंचायत सचिवों ने धरना स्थल पर ही करुणामयी भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई। अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं पंचायत सचिव छत्तीसगढ़ में भाजपा की साय सरकार पर लगातार वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे है। बता दे कि जनपद पंचायत खैरागढ़ के पंचायत सचिवों ने हड़ताल के 9वें दिन धरना स्थल में ही भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई और प्रदेश सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान पंचायत सचिव संघ के समस्त पदाधिकारी एवं साथी उपस्थित रहे जिन्होंने मोदी की गारंटी जल्द पूरा करे राज्य की साय सरकार और एक ही मांग ग्राम पंचायत सचिवों का हो शासकीयकरण का नारा लगाया और अपनी मांग को लेकर अडिगता दिखाई। इस दौरान पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।