जिले में पुलिस की अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार कार्रवाई

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में अपराध, जुआ–सट्टा, गांजा और अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आबकारी एक्ट के तहत कुल सात प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खैरागढ़ में 2, जालबांधा में 2, छुईखदान में 1, गातापार में 1 तथा गंडई थाना क्षेत्र में 1 प्रकरण दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के सख्त निर्देश पर की गई है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं नशे के कारोबार के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में केसीजी पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका सराहनीय बताई जा रही है।

Exit mobile version