Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

88 पौवा अवैध शराब (Liquor) जप्त, क्विड कार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

छुईखदान पुलिस ने घेराबंदी कर उदयपुर में पकड़ा तस्करों को

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान पुलिस ने 88 पौवा अवैध शराब जप्त कर परिवहन में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार उप पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (Deputy Inspector General of Police Ram Gopal Garg), एसपी अंकिता शर्मा (SP Ankita Sharma), एएसपी नेहा पांडे (ASP Neha Pandey) व एसडीओपी दिनेश सिन्हा (SDOP Dinesh Sinha) के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू (Inspector in-charge Rajesh Sahu) एवं थाना स्टाफ (station staff) के द्वारा थाना छुईखदान क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री व परिवहन करने वालों के ऊपर लगाम कसने अभियान चलाया जा रहा है.

इसी तारतम्य में देहात भ्रमण के जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि एक लाल रंग के क्विड कार में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से शराब परिवहन करते उदयुपर की ओर आ रहा है. सूचना मिलने पर ललित चोपड़ा के ईंटा भट्टा के सामने आम रोड पर नाकाबंदी किया गया और आरोपी राजेन्द्र निषाद पिता स्व.मंगल निषाद उम्र 29 साल निवासी उदयपुर थाना छुईखदान, सूरज नेताम पिता नारू राम नेताम उम्र 19 साल निवासी उदयपुर थाना छुईखदान तथा ईश्वर साहू पिता धनीराम साहू उम्र 25 साल निवासी उदयपुर

थाना छुईखदान के द्वारा अपने चार पहिया वाहन क्विड कार लाल रंग क्र.सीजी 07 बीजी 2812 कीमत 2 लाख 50 हजार रूपये में रखे 88 पौवा अवैध शराब को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया. उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि सुरेश वर्मा, आरक्षक रवेन्द्र नेताम, सुशील साय पैंकरा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page