
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारत सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ग्राम खैरबना के हाईस्कूल में अध्ययनरत किशोरी बालिकाओं को सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा के कौशल से लैस करना उनमें आत्मविश्वास का संचार करना और उन्हें सामाजिक खतरों से निपटने के लिए मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। यह प्रशिक्षण कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.आर.खुटेल एवं परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना छुईखदान द्वारा आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण 04 जुलाई से प्रारंभ होकर आगामी सात दिनों तक चलेगा जिसमें लगभग 70 किशोरी बालिकाएं सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। प्रशिक्षक के रूप में ताइक्वांडो मास्टर ट्रेनर सुनील निषाद द्वारा बालिकाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपाय सिखाए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आत्मबल बढ़ाने और मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान पर्यवेक्षक ऋतु गुप्ता एवं खेमिन धुर्वे द्वारा बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल श्रम निषेध अधिनियम, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव तथा महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध हिंसा के दौरान सतर्कता व कानूनी सहायता जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।