7 माह पहले भ्रष्टाचार की लीपापोती से बनी सड़क हो गई खस्ताहाल, नाराज ग्रामीणो ने किया जाम

सड़क ठीक करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. महज सात माह पहले बने सड़क की दुर्दशा और खस्ताहाल हालत को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरे। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर और महज 7 महीने पहले लोक निर्माण विभाग ने शिकारीटोला से कोटरीछापर रोड का निर्माण किया था लेकिन महज सात महीने में ही करोड़ो रूपयो की लगात से बनी सड़क ने दम तोड़ दिया हैं। लाखों की लागत से बनी सड़क की दुर्दशा को लेकर नाराज ग्रामीणो ने जिपं सभापति विप्लव साहू की मौजूदगी मे घंटो यातायात बाधित रखा और सड़क पर चल रही बड़ी-बड़ी गाडियों कोमार्ग से वापिस लौटा दिया। ग्रामीण बालचंद साहू, धरम वर्मा, मुकेश सिन्हा और अन्य ने बताया कि लगभग ढाई किमी की सीसी सडक़ भारी वाहनो के चलने से पूरी तरह से उखड़ गई है। आते जाते सडक़ किनारे बैठे लोगो पर गिट्टियॉ उछल रही है और पूरा गांव धूल-धुसरित हो गया है। इस मार्ग पर साइकिल और मोटर साइकिल से चलना दूभर हो गया है। उन्होने बताया कि कुछ दिन पहले सडक़ की दुर्दशा को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देकर कारवाई की मांग की गई थी लेकिन शासन प्रशासन द्वारा समस्या निराकरण को लेकर किसी प्रकार का प्रयास नही किया गया और ना ही सडक़ सुरक्षा को लेकर कारगर पहल की गई। जिससे नाराज होकर उन्होने जिपं सभापति विप्लव साहू की उपस्थिति में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए सडक़ पर आवाजाही कुछ घंटो के लिए बंद करा दी। इस दौरान अजीत सिन्हा, लेखू धुर्वे, रिखीराम, शेखर, नरोत्तम, दुलीचंद, भादूराम, राजकुमार वर्मा, नरेश वर्मा, नारद वर्मा, चुमन वर्मा सहित बड़ी संख्या में गॉव की महिलाओ ने उम्मीद करते हुए कहा कि सोए प्रशासन और लापरवाही से भरे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी निर्माण कंपनी को निर्देश देते हुए सडक़ का मजबूती से पुनर्निर्माण करवाए अन्यथा जनप्रतिनिधि और ग्रामीण दुबारा रास्ता जाम करने मजबूर हो जाएंगे।