ग्रामीण इलाकों में सक्रिय धान कोचियों पर कसी नकेल, 60 क्विंटल अवैध धान जप्त
कृषि उपज मंडी समिति ने ग्राम कुलीकसा में की कार्यवाही
दो अनाज व्यापारियों के विरूद्ध बनाया गया जप्ती प्रकरण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. धान की कालाबाजारी को लेकर सक्रिय कोचियों पर नकेल कसने प्रशासन अब मुस्तैदी दिखा रहा है. कलेक्टर खाद्य शाखा के निर्देश पर कृषि उपज मंडी समिति खैरागढ़ द्वारा औचक निरीक्षण कर छोटे अनाज व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जांच की गई. इस दौरान ग्राम कुलीकसा में दो अनाज व्यापारियों के पास से 60 क्विंटल अवैध रूप से संग्रहण किया गया धान जप्त किया गया है. जानकारी अनुसार कुलीकसा स्थित वर्मा अनाज भंडार व राजपूत अनाज दुकान से जप्ती की कार्यवाही की गई है. वर्मा अनाज के संचालक डोगेश्वर वर्मा पिता मानिकराम के पास से 50 कट्टा कुल 20 क्विंटल व राजपूत अनाज के संचालक अजीत सिंह पिता संतोष सिंह राजपूत के पास से 100 कट्टा कुल 40 क्विंटल धान बरामद किया गया है एवं जप्ती प्रकरण बनाकर कार्यवाही की गई है. इस दौरान मंडी उपनिरीक्षक सुदेश सिंह व रवि नामदेव सहित मंडी समिति के कर्मचारी मौजूद थे.
अवैध रूप से धान संग्रहण करने वाले छोटे अनाज व्यापारियों पर भी नजर रखी जा रही है, जिलाधीश महोदय के निर्देश पर ग्राम कुलीकसा में अनाज व्यापारियों के कब्जे से 60 क्विंटल धान जप्त किया गया है.
जगदीश दुबे, प्रभारी सचिव कृषि उपज मंडी समिति खैरागढ़