60 वर्षीय अधेड़ ने किया जहर सेवन, उपचार के दौरान हुई मौत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के वार्ड क्रमांक 20 खम्हरिया-सिविल लाईन में एक 60 वर्षीय अधेड़ ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया परिजनों को इसकी जानकारी होने पर तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया परन्तु इलाज के दौरान ही 60 वर्षीय अधेड़ गणेश दास पिता बरन दास टंडन की मौत हो गई। जानकारी अनुसार गणेश दास ने अपने घर में रखे कीटनाशक दवाई का भारी मात्रा में सेवन कर लिया था। गणेश दास ने खेतों में छिड़काव करने वाली खरपतवार नामक दवाई का सेवन किया था जहरखुरानी का कारण अब तक अज्ञात है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच विवेचना में लिया है।

Exit mobile version