6.50 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का हुआ भूमिपूजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राजपूत क्षत्रिय महासभा उपसमिति खैरागढ़ के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा व सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा की निधि से प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन की अनुशंसा से स्वीकृत 6.50 लाख की राशि से राजपूत क्षत्रिय महासभा उपसमिति खैरागढ़ के सामुदायिक भवन निर्माण का निर्माण कराया जाना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि राज्य भर से एकत्रित राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों के बीच आने का अवसर मिला है। यह समाज अपनी वीरता, राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपनी कुर्बानी देने के लिए पहचाने जाते हैं। राजपूत क्षत्रिय समाज अनुशासनिक कार्य-प्रणाली के साथ ही सामाजिक सुधार के क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने अपने कार्यकाल में जितना हो सके अधोसंरचना के निर्माण के लिये आर्थिक सहयोग प्रदान करने की बात कही। सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने स्वामी विवेकानंद को सनातन धर्म के प्रमुख प्रणेता निरूपित करते हुए धर्म प्रवर्तक बताया वहीं राजपूतों के आन, बान, शान व शौर्य के प्रतीक शिरोमणि महाराणा प्रताप को हिंदुओं का प्रमुख ध्वज वाहक बताया जिन्होंने कभी भी मुगल शासक की अधीनता स्वीकार नहीं की। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य स्तर से 37 उपसमिति के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि राजपूत क्षत्रिय महासभा पंजीयन क्र.1282 एक संगठित, अनुशाषित सामाजिक संगठन है। समाजिक एकता के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यावरण सुधार सहित सामाजिक रूढ़ीवादिता को समाप्त करने अग्रसर है। इस दौरान क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह एवं उपसचिव कमलेश सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। खैरागढ़ उपसमिति से जुड़े कमलेश्वर सिंह को ईटार, पंकज सिंह को पांडादाह एवं भूपेंद्र सिंह को विचारपुर सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारीगण बजरंग सिंह बैस, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज क्षत्रिय, महासचिव विष्णु सिंह बघेल, उपसचिव कमलेश सिंह, प्रचार-प्रसार सचिव घनश्याम सिंह चौहान, महिला मंडल सचिव श्रीमती छाया सिंह, पूर्व महिला अध्यक्ष डॉ.मंजू सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष विकास सिंह, मीडिया प्रभारी आदर्श सिंह एवं केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, खैरागढ़ उपसमिति के अध्यक्ष शेर सिंह (गाँधी), सचिव जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण राजपूत, उपाध्यक्ष धर्मा सिंह राजपूत, केंद्रीय निर्णायक सदस्य डॉ.कमलेश्वर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बैस, दिनेश सिंह, अजय सिंह राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.कमलेश्वर सिंह एवं अजय सिंह राजपूत ने किया।

Exit mobile version