55 पौवा अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से प्लेटिना मोटर सायकल भी जप्त
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. छृुईखदान थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का कारोबार निरंतर बढ़ता जा रहा है जिस पर नियंत्रण पाने पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जा रही है. सोमवार 10 अप्रैल को पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने दो आरोपियों को गिरतार किया है. जानकारी अनुसार सोमवार 10 अप्रैल को छुईखदान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध बिक्री करने छुईखदान शराब भट्ठी से बड़ी मात्रा में शराब लेकर मोटर सायकल से बुढ़ानभाठ की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलने पर छुईखदान से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर मोटर सायकल में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा और उनके कब्जे से 55 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त किया गया वहीं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटिना को भी जप्त किया गया.
दोनों आरोपियों से नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम मन्नु निषाद पिता टीकम निषाद उम्र 36 वर्ष एवं मनोज धुर्वे पिता कन्हैया धुर्वे उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी उदयपुर बताया. पुलिस ने आरोपियों से अवैध शराब के संबंध में लायसेंस या कागजात की मांग की लेकिन आरोपियों ने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया जिसके बाद आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)क, 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया है. उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रियंका पैंकरा, आरक्षक विनोद पोर्ते, हेमनाथ योगी, दिलीप निषाद व मुनेद्र ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा.