सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर में अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देशन तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है. गुरूवार 27 अप्रैल को खैरागढ़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मुस्का चौक बाईपास खैरागढ़ के पास पुलिया के नीचे अधिक मात्रा अवैध रूप से देशी शराब बिक्री के लिये छुपाकर रखा गया है. सूचना के आधार पर थाना खैरागढ़ एवं साईबर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को 50 पौवा देशी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी ने अपना नाम गणेश निषाद पिता लतलुराम निषाद उम्र 46 साल निवासी दाऊचौरा वार्ड खैरागढ़ का होना बताया. आरोपी के पास से जप्त 50 पौवा देशी प्लेन मदिरा की कीमत 4000 रूपये बताई जा रही है. मामले में आरोपी द्वारा वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ के सउनि कोमल मिंज, बिरेन्द्र चन्द्राकर, आरक्षक डुलेश्वर साहू, साईबर टीम सउनि टैलेस सिंह, आरक्षक शिशुपाल साहू, त्रिभूवन यदु व चन्द्रविजय की अहम भूमिका रही.