5 किलो 200 ग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ महिला रंगेहाथों गिरफ्तार
पिपरिया फॉरेस्ट बेरियर के पास महिला को पकड़ा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पिपरिया फॉरेस्ट बेरियर के पास एक महिला के कब्जे से पांच किलो वजन का प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है. जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान नशा मुक्त जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तहत नारकोटिक्स, ड्रग्स एवं अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर शनिवार 19 नवम्बर को मुखबिर के जरिये थाना खैरागढ़ में सूचना मिली कि फारेस्ट बेरियर पिपरिया के पास आरोपिया ईसरत खान पति रियाज खान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र.8 माहरा पारा गंडई के द्वारा अपने बिना नंबर पीला रंग स्कूटी में सफेद नीला रंग के थैला में जिसके उपर अंग्रेजी में किशोरी कम्प्यूटर लिखा था और इस थैले के अंदर एक नीले रंग की झिल्ली जिसमें खाकी रंग का टेप लगा हुआ था उसमें महिला द्वारा गांजा रखकर बिक्री करने के लिये परिवहन करने की सूचना मिली थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के हमराह मामलें में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने रवाना किया गया जहां टीम ने मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर धर पकड़ की कार्यवाही की और आरोपी महिला ईसरत खान के कब्जे से कुल 5 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 20 हजार रूपये बरामद किया गया है साथ ही पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवैध रूप से गांजा परिवहन के लिये लाये गये 1 मोटर सायकल बिना नंबर स्कूटी कीमत 40 हजार जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया.
आरोपिया से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि वह अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रही थी जिसके बाद थाना खैरागढ़ में ईसरत खान के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया और न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टॉफ उनि कृष्ण कुमार बघेल, सउनि मयाराम नेताम, प्रकाश सोनी, महिला प्रआर सरिता वर्मा, तिजन डहरिया, प्रआर तेजान सिंह, आरक्षक संजय कौशिक, मुरली वर्मा, शैलेन्द्र पटेल व लक्ष्मण साहू की अहम भूमिका रही है.