Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

40वां नेत्रदान पखवाड़ा का खैरागढ़ में शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सिविल अस्पताल खैरागढ़ में कलेक्टर सह अध्यक्ष राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम श्री इंद्रजीत सिंह चंदरवाल के नेतृत्व और सीएमएचओ डॉ.आशीष शर्मा के निर्देशानुसार 40वें नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर डॉ.प्रीति वैष्णव, डॉ.अनम फातिमा, डॉ.मनीषा कश्यप, श्रीमती दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव (जिला सहायक नोडल अधिकारी) नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी श्री देवेंद्र साहू, श्रीमती शेफाली सिंह, सुशील वर्मा, विनोद रावटे, युवराज वर्मा, भूणेश्वरी कौशिक सहित अन्य चिकित्सकगण सहित चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व समाजसेवी उपस्थित रहे। श्रीमती श्रीवास्तव ने नेत्रदान की महत्ता बताते हुए कहा कि मृत्यु के बाद भी एक दानदाता की दोनों आंखों से दो नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकती है। नेत्रदान की प्रक्रिया मृत्यु के 6 घंटे के भीतर पूरी करनी होती है। हालांकि विषपान, डूबने, कुत्ते/सांप काटने तथा एड्स/हेपेटाइटिस से मृत व्यक्ति का नेत्रदान संभव नहीं है।

25 अगस्त से 8 सितंबर तक जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की 843 छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया तथा शिक्षकों व छात्राओं को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया गया साथ ही 100 स्कूलों के 100 शिक्षकों को शपथ दिलाकर विजन ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान श्रीमती पूर्णिमा चंदेल, गेमंन देवांगन, देवेंद्र साहू ने अपनी सेवाएं दी वहीं प्रिंसिपल डॉ.कमलेश्वर सिंह, वरिष्ठ शिक्षिका डॉ.विनीता सिंह राजपूत, डॉ.दीपाली सिंह, डॉ.निकिता सिंह सहित शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

नेत्रदान हेतु संपर्क:
सिविल अस्पताल खैरागढ़, सीएचसी छुईखदान-गंडई, पीएचसी मरकामटोला, जालबांधा, अतरिया, मुढीपार, सालहेवारा एवं अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर।
संपर्क:- 8827155239 और 7089917487

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page