शिक्षा ही वह दीप है जो अज्ञानता का अंधकार मिटाकर जीवन को प्रकाशमान करती है- यशोदा

खैरागढ़ में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह 2025 का भव्य आयोजन शुक्रवार को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कन्या हाई स्कूल सिविल लाइन खैरागढ़ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले भर से शिक्षक, शिक्षा कर्मी और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। समारोह की मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधानसभा की विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा और शिक्षक की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन में दो व्यक्तियों का अमूल्य स्थान है डॉक्टर जो जीवन बचाता है और शिक्षक जो जीवन को गढ़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह दीप है जो अज्ञानता का अंधकार मिटाकर जीवन को प्रकाशमान करती है।
कार्यक्रम में जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसे पूरे शिक्षा परिवार की उपलब्धि बताया। विद्यार्थियों ने गुरु-शिष्य परंपरा और भारतीय शिक्षा की गौरवशाली विरासत पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। विधायक वर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि कृतज्ञता और आत्ममंथन का अवसर है। यह दिन महान दार्शनिक और भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने शिक्षा को जीवन मूल्यों और नैतिकता से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षक केवल पढ़ाने वाला नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव और समाज में सेवा ईमानदारी व देशप्रेम की भावना जगाने वाला मार्गदर्शक है। अंत में संदेश दिया गया कि समाज के उत्थान और विकास की नींव हमारे शिक्षक हैं। शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना विद्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना और प्रत्येक शिक्षक का सम्मान बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।