40 वर्षीय युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप
कवर्धा। कबीरधाम (Kabirdham) जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझोली में 40 वर्षीय युवक (40 year old man) की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी अनुसार सड़क किनारे (road side) मिले शव की पहचान गांव के निवासी बुधराम गोड़ (Budharam Gond) उम्र 40 साल के रूप में की गई है. मृतक बुधराम मध्यप्रदेश (MP) का निवासी था जो बीते 10 वर्षों से पत्नी (Wife) के साथ अपने ससुराल मंझोली नवापारा (Manjoli Navapara) में रहता था.

बता दे कि मंगलवार (Tuesday) की सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश देखकर कुकदूर पुलिस (Kukdoor Police) को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां छानबीन (investigation) करने पर पता चला कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट (serious injury) के निशान है साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान हैं. फिलहाल अब तक हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. पुलिस ने शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.