40 पौवा शराब के साथ आरोपी तस्कर गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गंडई थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देश पर एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में रविवार 19 फरवरी को टाउन एवं देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को शराब बिक्री करने मोटर सायकल से शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपी से पूछताछ के दौरान अपना नाम मनीष साहू पिता जीवराखन साहू 30 साल निवासी वार्ड क्र.02 पंडरिया थाना गंडई का रहने वाला बताया. शराब परिवहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब 40 पौवा कीमत 3200 रूपये एवं मोसा प्लेटिना बजाज पुरानी क्र.सीजी 08 एटी 0528 कीमत 20,000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version