तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार को किया जप्त
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अल्टो कार में 4 पेटी अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को जालबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार मुखबीर के माध्यम से जालबांधा पुलिस को सूचना मिली कि धमधा-चीचा की ओर से सफेद रंग के कार क्र. सीजी 07 एमबी 5273 में अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा है, सूचना मिलते ही एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, ओएसडी पुलिस अंकिता शर्मा, एएसपी आकाश मरकाम तथा एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी बिलकिश खान के निर्देश में पुलिस टीम ग्राम पोटिया भोथी स्थित झा राइस मिल के पास घेराबंदी कर आरोपी महेंद्र राय पिता अमरचंद राय उम्र 21 वर्ष निवासी दारगांव थाना धमधा जिला दुर्ग को पकड़ा जिसके पास अल्टो कार के पीछे डिग्गी में 4 पेटी देशी शराब कुल 192 नग कीमत 15 हजार 360 रूपये के साथ परिवहन में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार कीमत 75 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया. उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई मुन्नालाल भांडेकर, प्रआर आशुतोष सिंह, भागवत मेश्राम, आरक्षक नीलकमल साहू, पुष्पेंद्र साहू, लोकेश ठाकुर व संदीप वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. एवं स्टाफ के द्वारा
यह खबर भी पढ़े……… लालपुर में अवैध शराब परिवहन करते अधेड़ गिरफ्तार