4 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष आलोक मिश्रा एवं महामंत्री सैयद असलम, महामंत्री अश्वनी गुर्देकर व सभी संभागीय अध्यक्ष, प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्ष के आपसी सहमति से आगामी 4 जुलाई को प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे. इस दौरान समस्त जिला चिकित्सालय, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र व सिविल डिस्पेंसरी पूरी तरह बंद रहेगा. प्रदेश संघ के आव्हान पर केसीजी जिले में भी स्वास्थ्य कर्मचारी 4 जुलाई से अपनी 28 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर होंगे. संभागीय उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव, संभागीय सचिव श्रीमती शेफाली सिंह, कमलेश साहू, जिलाध्यक्ष हंसा राम वर्मा व महामंत्री विनोद रावटे ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ 28 सूत्री मांगों को लेकर एवं सभी कैडरों को लेकर 4 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल जाने राज् य सरकार ने विवश कर दिया है.

इसके पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हर स्तर पर अपने नये उचित मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण कराया, धरना किया, रैली निकाली और विनती भी की लेकिन राज् य सरकार ने उनकी एक बात भी नहीं सुनी. ऐसी विषम परिस्थिति में उनके पास हड़ताल के अलावा और कोई भी उपाय नहीं था. उन्होंने बताया कि भारत देश के सभी प्रदेशों में राज् य कर्मचारियों की आर्थिक दशा छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारियों की अपेक्षा बहुत अच् छी है, लगभग केंद्र के बराबर उनको सुविधा मिल रही है लेकिन छग राज् य में कर्मचारी व अधिकारियों की आर्थिक दशा अच्छी नहीं है. छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आह्वान किया है कि स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी चाहे वह नियमित हो या अनियमित हो, एनएचएम के कर्मचारी, अन्य संविदा कर्मचारी, जीवनदीप समिति के कर्मचारी हो या खनिज न्याय मत से हो सभी उक्त हड़ताल में शामिल होना है.

Exit mobile version