सिंधी समाज ने चेट्रीचंड जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. चेट्रीचंड महोत्सव के अवसर पर रविवार को सिंधी समाज ने ईष्ट देवता साईं झूलेलाल की रथ पर भव्य शोभायात्रा निकाली। यात्रा बाजा गाजा ताशा के साथ धूमधाम से नगर में निकाली गई। शोभायात्रा का समाज के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। इस शोभायात्रा में समाज के युवक युवतियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वरुण देव के अवतार भगवान झूलेलाल सांई के जन्मोत्सव चेट्रीचंड के अवसर बख्शी मार्ग स्थित गुरुद्वारे में दिन भर विशेष पूजा अर्चना चलती रही। चेट्रीचंड महोत्सव पर सर्व प्रथम स्थानीय सिंधु भवन में झूलेलाल साईं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई। इसके बाद शाम को भव्य शोभा यात्रा सिंधु भवन से निकलकर शहर भ्रमण किया। इस दौरान शोभायात्रा में समाज की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने डांडिया नृत्य भी किया। विशेष साज सज्जा, बाजे गाजे की धुन में निकली मनमोहक शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर लोगों ने जलपान से स्वागत किया। जयंती के अवसर पर सिंधी समाज के द्वारा विभिन्न आयोजन किये जिसमें समाज के बच्चे एवं युवाओं ने भाग लिया। समाज के लोगों ने बाइक रैली भी निकाली है जिसमें मुख्य रूप से समाज के युवा अजय आहूजा, विषभ फोटानी, रोहित फोटानी, सुधीर आहूजा, विजय वासवानी, चिराग फोटानी सहित अन्य शामिल हुए वहीं समाज के वरिष्ठ गण राजेश फोटानी, जितेंद्र फोटानी, दिनेश रंगलानी, कमलेश रंगलानी, मनीष रंगलानी, अरुण रंगलानी सहित महिला विंग से नीलम झामनानी, पायल फोटनी, निशा रंगलानी, स्नेहा फोटनी, महक फोटनी, आशा फोटनी, कुसुम वाधवानी सहित अन्य शामिल रहे।