33 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
1 लाख 92 हजार का गांजा जप्त
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम बाजार अतरिया में अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने 33 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार एसपी के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान निजात के तहत नरकोटिक्स, ड्रक्स एवं अवैध नशा के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है. इसी तारतम्य में शुक्रवार 8 जुलाई को मुखबीर के जरिये थाना खैरागढ़ में सूचना मिली कि बाजार अतरिया मुख्य मार्ग में चन्द्रशेखर वर्मा पिता प्रेम सिंह वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी घोटवानी थाना धमधा जिला दुर्ग तथा यशवंत केसरिया पित विष्णु केसरिया उम्र 20 साल निवासी बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ द्वारा अपने मोटर सायकल में एक प्लास्टिक के सफेद रंग की बोरी में पॉलीथिन से पैक व खाकी रंग के टेप से बंधी हुई मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने परिवहन किया जा रहा है.
सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी संतोष सिंह, ओएसडी पुलिस अंकिता शर्मा व एएसपी संजय महादेवा के निर्देशन तथा ओएसडी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने रवाना किया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गांजा तस्करी करने वाले दोनों युवकों को पकड़ा जहां आरोपी चन्द्रशेखर वर्मा व यशवंत केसरिया के कब्जे से कुल 33 पैकेट गांजा प्रत्येक पैकेट में एक किलो अर्थात कुल 33 किलो गांजा कीमत 1 लाख 92 हजार रूपये बिक्री रकम 500 रूपये तथा 2 नग विवो कंपनी व 1 नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल सहित परिवहन में उपयोग किये गये 1 नग मोटर सायकल क्र. सीजी 08 एनसी 6123 को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है.