31 पौवा अवैध देशी मदिरा के साथ युवक गिरफ्तार
आबकारी एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. 31 पौवा अवैध देशी प्लेन मदिरा के साथ युवक गिरफ्तार हुआ है. एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर व एडिशनल एसपी नेहा पाण्डे एवं एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 21 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम विचारपुर में दौलत जंघेल के द्वारा अपने घर के बाड़ी में काफी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिये रखा है. सूचना पर छुईखदान टीआई जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर ग्राम विचारपुर में शराब पकड़ने रेड कार्यवाही किया गया. मौके पर आरोपी दौलत जंघेल पिता कन्हैया जंघेल उम्र 23 वर्ष निवासी विचारपुर थाना छुईखदान को अवैध लाभ के लिए शराब बिक्री के लिये देशी शराब रखे पकड़ा गया. आरोपी दौलत जंघेल के कब्जे से 31 पौवा अवैध देशी प्लेन शराब कुल 05.580 बल्क लीटर शराब कीमती 2480/- रू को जप्त किया. आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया. सम्पूर्ण कार्यवाही में प्र.आर. गणपत नायक, मुनेन्द्र ठाकुर, दिलीप निषाद, विनोद पोर्ते, उदय बरेठ, महिला आर. झमित ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही.