31 अगस्त तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो 1 सितंबर से बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र – संयुक्त मंच की चेतावनी


सत्यमेव न्यूज रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उनकी लंबित मांगों और समस्याओं का समाधान 31 अगस्त तक नहीं किया गया, तो आगामी 1 सितंबर से पूरे प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में धरना, रैली और प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
डिजिटल व्यवस्था से बढ़ी परेशानी
संयुक्त मंच ने बताया कि सरकार ने पोषण ट्रैकर, टीएचआर वितरण और उपस्थिति दर्ज करने में फेस कैप्चर (FRS) व e-KYC की अनिवार्यता लागू कर दी है। इससे कार्यकर्ता, सहायिकाओं और हितग्राहियों को भारी कठिनाई हो रही है। उन्होंने मांग की है कि यह व्यवस्था बंद कर सभी कार्य ऑफलाइन मोड में लिए जाएं।
आंदोलन का चरणबद्ध कार्यक्रम
19 अगस्त से 30 अगस्त : सांसदों, विधायकों और कलेक्टरों को प्रत्यक्ष भेंट कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। 1 सितंबर सभी जिला मुख्यालयों में सामूहिक अवकाश लेकर धरना सभा, रैली व प्रदर्शन होगा और कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 19 सितंबर लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका राजधानी रायपुर में जुटकर प्रांतीय महारैली करेंगी और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का घेराव होगा। इसके बाद भी उचित पहल न होने पर मंच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा। संयुक्त मंच की प्रांतीय बैठक में श्रीमती सरिता पाठक, रुक्मणी सज्जन, सुधा रात्रे, हेमा भारती और कल्पना चंद ने स्पष्ट कहा कि कार्यकर्ता-सहायिकाएं वर्षों से अपनी समस्याओं को उठा रही हैं लेकिन सरकार सिर्फ़ आश्वासन देती आ रही है। अब धैर्य की सीमा टूट चुकी है। यदि शासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो आंदोलन उग्र स्वरूप लेगा।