कट्टीपार ले जाते 28 मवेशियों के साथ 2 गौ तस्कर गिरफ्तार
गातापार पुलिस की बड़ी कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गातापार जंगल पुलिस ने एक बार फिर 28 नग मवेशियों के साथ दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, 12 अक्टूबर को ही गातापार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गौ तस्करों को पकडऩे में गातापार पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. जानकारी अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गातापार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में टीम के द्वारा गुरूवार 13 अक्टूबर को मवेशी तस्करों पर कार्यवाही की गई जहां आरोपी मनोज सलामे पिता महासिंह सलामे उम्र 31वर्ष व मंगल सिंह नेताम पिता बृजलाल नेताम उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी जुरलाखार थाना गातापार 28 नग मवेशियों को मारते-पीटते व बिना खाना पानी के अंधेरे का फायदा उठाते हुये जंगल के रास्ते से मप्र व महाराष्ट्र कट्टीपार ले जा रहे थे.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 नग बैल, 7 नग गाय, 6 बछड़ा, 1 नग बछिया को जप्त किया गया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दो आरोपी सबर खान पिता उमर खान व उमर खान पिता मजीद खान पुलिस को देखकर भाग निकले और दोनों टिमकीटोला रिसेवाड़ा जिला बालाघाट मध्य प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध छग पशु परि.अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 एवं पशु क्रुरता अधिनियम की धारा 11 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय खैरागढ़ में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर उपजेल सलौनी भेजा गया वहीं फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. उक्त कार्यवाही में सउनि जयमल उईके, प्रआर मनोज साहू, आरक्षक जयकुमार यादव, सीएएफ बल प्रआर अजय कुंजाम, केवल राम व रोमन निषाद का सराहनीय योगदान रहा.