28 बोतल अवैध शराब के साथ पैरावट में छुपे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने वाले अधेड़ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश एवं एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने शराब कोचियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतम्य में 8 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गंडई से शराब लेकर मोटर सायकल से ग्राम नर्मदा की ओर जा रहा है. सूचना पर एसडीओपी गंडई प्रशांत खांडे के दिशा निर्देश में थाना छुईखदान एवं गंडई पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर मुखबिर की सूचना अनुसार संदेही व्यक्ति के तलाश के लिये निकले. इसी दौरान आरोपी को उसके निवास में पैरावट के पास पकड़ा गया. आरोपी प्रकाश वर्मा पिता दुखवा वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम खैरा नवापारा के कब्जे से 28 बोतल अवैध देशी शराब जप्त किया गया. आरोपी से अवैध शराब रखने के संबंध में लायसेंस की मांग की गई जिसके जवाब में उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया. पुलिस ने अरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है. संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जितेंद्र बंजारे थाना छुईखदान, निरीक्षक अनिल शर्मा थाना गंडई, सउनि सुरेश वर्मा, एनएल सिन्हा, आरक्षक रामधीन पटेल, दिलीप निषाद, अनिल नाथ, त्रिलोचन, मआर शिखा निर्मलकर की सराहनीय भूमिका रही.

Exit mobile version