KCG
26 और 30 जनवरी को जिले के सभी शराब दुकान रहेंगे बंद
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के तहत, 25 और 30 जनवरी को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की सभी देशी मंदिरा दुकानें, सभी विदेशी मंदिरा दुकानें देशी, विदेशी मंदिरा दुकान और होटल बार पूरी तरह से बंद रहेंगे। उक्त अवधि में मंदिरा का संव्यवहार भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।