25 हजार के सट्टा-पट्टी के साथ सटोरिया गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर खैरागढ़ पुलिस के द्वारा लगातार सटोरियों पर कार्यवाही की जा रही है. मंगलवार को खैरागढ़ पुलिस टीम ने राजफेमली स्थित रूख्खड़ स्वामी मंदिर के पास अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर लोगों हार-जीत का खेल खेलने वाले आरोपी मिलिन्द सिंह पिता स्व. हरिशरण सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी वार्ड क्र.04 राजफेमली खैरागढ़ के कब्जे से 25 हजार के सट्टा-पट्टी व नगदी रकम 1100 रूपये एवं 1 नग मोबाईल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी मिलिंद सिंह के विरूद्ध सट्टा एक्ट की धारा 4 (क) व धारा 109 भादंवि के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया है वहीं आरोपी के कथन के आधार पर एक खाईवाल के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है. सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपी मिलिंद सिंह ने आरोप लगाया है कि एक व्यवसायी को वह सट्टा-पट्टी व्हाट्सअप के माध्यम से खाईवाली के लिये भेजता था और बाद में डिलिट कर देता था. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुये व्यवसायी व्हीके गुप्ता के विरूद्ध आईपीसी की धारा 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि प्रकाश सोनी, प्रआर रतिराम साहू, गिरीश निषाद व आरक्षक संजय कौशिक की अहम भूमिका रही.